Saturday, October 5, 2024
Google search engine
होमखास खबरपूरा नगर हुआ तिरंगामय जब निकली सीतापुर जिले की सबसे बड़ी तिरंगा...

पूरा नगर हुआ तिरंगामय जब निकली सीतापुर जिले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा

पूरा नगर हुआ तिरंगामय जब निकली सीतापुर जिले की सबसे बड़ी तिरंगा यात्रा

-700 फीट का ध्वज रहा आकर्षण का केंद्र
-4000 से ज्यादा विद्यार्थी हुए शामिल

भारत की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “आजादी का अमृत महोत्सव” का पिछले वर्ष के स्वतंत्रता दिवस से आयोजन प्रारंभ हुआ था जो कि 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत समाप्त होगा ।

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति भाव से मनाया जा रहा है इसी कड़ी में सीतापुर जिले की तहसील महमूदाबाद में सीता ग्रुप आफ एजुकेशन की ओर से निकाली गई तिरंगा यात्रा कई मायनों में खास रही.

1-इस तिरंगा यात्रा में चार हजार से ज्यादा छात्र और छात्राएं शामिल हुए 2-700 फीट का ध्वज इस यात्रा में चार चांद लगा रहा था 3- माना जा रहा है कि यह रैली सीतापुर जिले की अब तक की सबसे बड़ी रैलियां में से एक है जिसमें छात्र – छात्राएं एकसाथ शामिल हुए हों 4- कावंड़ियों का एक दल भी बना इस यात्रा का हिस्सा 5- लगभग 3 किलोमीटर की रही यह तिरंगा यात्रा 6- 200 से ज्यादा बाइक्स पर तिरंगा लिए हुए छात्रों ने इस यात्रा का नेतृत्व किया

इस मौके पर विधायक आशा मौर्या, एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, एसडीएम न्यायिक अभिनव यादव, सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल विजयेंद्र सिंह व विभिन्न राजनीतिक दल सहित अन्य संगठनों से जुड़े लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर चेयरमैन आरके वाजपेयी, प्रबंधक रमेश चंद्र वर्मा, डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष और वागीश दिनकर, शिवदास पुरवार, शिवनाथ जायसवाल, कृष्ण कुमार गुप्त, सरोज शुक्ल, सुशील अवस्थी, अनूप सूरज, राजकुमार वर्मा, अतुल वर्मा, कृतार्थ मिश्र, अतुल चित्रांश, आशुतोष वाजपेई, विवेकानन्द द्विवेदी, विशाल गुप्त, सीपी तिवारी मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments