होमराजनीतिगुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की मैराथन मीटिंग हुई थी, जिसमें 182 सीटों पर उम्मीदवारों की चर्चा हुई।
इस मैराथन मीटिंग के बाद आज बीजेपी ने गुजरात चुनावों के लिए 160 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भाजपा ने कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाया है।

बीजेपी के कुछ अहम उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं ★★

• गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को घाटलोडिया से टिकट

• वीरमगाम से हार्दिक पटेल को मिला टिकट

• मांडवी सीट से अनुरिद्ध भाई चुनाव लड़ेंगे।

आबड़ासा से प्रद्युम्न सिंह

• गांधीधाम (एससी) से मालतीबेन माहेश्वरी को टिकट मिला

• दसाड़ा (एससी) से पुरुषोत्तम भाई परमार चुनाव
लड़ेंगे

• मोरबी से कांति लाल अमृतिया को कैंडिडेट बनाया गया

• जामनगर उत्तर से रिवाबा रविंद्र सिंह जाडेजा को टिकट

• राजौला सीट से हीरा बाई को उम्मीदवार बनाया

• कालावाड़ से वेग जी भाई चुनाव लड़ेंगे

• तलाला से भगवान भाई को टिकट मिला है

• जामनगर दक्षिण से रणछोड़ को टिकट मिला

•अंकलेश्वर से ईश्वर सिंह ठाकोर पर दांव लगाया गया है

• सूरत उत्तर से कांति भाई को टिकट

• भुज से केशव लाल पटेल

• अंजार सीट से त्रिकम भाई झांगा

• रापड़ से वीरेंद्र जडेजा

• गोंडल विधानसभा सीट से गीता जडेजा

•पोरबंदर सीट से बाबू भाई पोखरिया

• जूनागढ़ से संजय भाई कोरड़िया

• मांगरोल से भगवान जी भाई

• सोमनाथ से मान सिंह को टिकट

• उना से केसी राठौड़ को कैंडिडेट बनाया

•रिवाबा जडेजा और कांतिलाल अमृत को भी मिला टिकट

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतार दिया है। रिवाबा को जामनगर उत्तर से टिकट दिया गया है। वहीं, मोरबी में हाल ही में पुल हादसे में लोगों को बचाने के लिये नदी में कूद जाने वाले पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। मोरबी में हुए हादसे में 130 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तय हुए थे नाम बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार की शाम को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने पर मंथन किया था। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए ‘थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में कई नामों पर विचार हुआ था और कई मौजूदा विधायकों की टिकट कटने की खबर आई थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Exit mobile version