चौंकिए मत ये खेत नहीं सड़क ही है… परेशान जनता ने सड़क पर लगाया धान..
कहने को यूपी सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है लेकिन अगर आप सीतापुर जिले की महमूदाबाद तहसील से पैंतेपुर मार्ग पर चलिए तो आप ये कह उठेंगे कि …बड़ी कठिन है महमूदाबाद से पैंतेपुर डगरिया .. सड़क का ये हाल कोई महीने या चार महीने से नहीं है बल्कि पिछले छः-सात सालों से यह सड़क सरकार के खोखले दावों की पोल खोलती नज़र आ रही है और अधिकारी और जनता के सेवक आखों पर पट्टी बांधे सो रहे हैं। इस सड़क के गड्ढों को लगभग डेढ़ साल पहले ही भरा गया था.. लेकिन वो भी कितने दिन चलता.. आये दिन इस खराब रास्ते को लेकर खबरें और चर्चा बनी रहती है, गौरतलब है कि इस सड़क से हजारों की संख्या में विद्यार्थी विद्या-अध्ययन के लिए आते- जाते हैं । खराब सड़क के चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती हैं। फिर भी ऐसी उपेक्षा…एक बड़ा सवाल खड़ा करती है
बहरहाल, बरसात का मौसम बीते तो फिर से आस लगाई जाए कि सड़क की निर्माण कार्य प्रारंभ हो। **अमित वाजपेयी, न्यूज़ टुडे